Mahindra Vision S SUV: भारत में लांच होने वाली यह दमदार SUV, गाड़ी शौकीन के लिए नया, जाने फीचर्स और कीमत

Mahindra Vision S Specification

Mahindra Vision S SUV ने हमेशा से स्टाइलिश और दमदार SUVs के लिए जानी जाती है, इसे एक नए NU.IQ मॉडुलेर प्लेटफार्म पर बनाया गया है और अलग-अलग साइज़ और पॉवरट्रेन के हिसाब से तैयार की जा सकती है। यह भारत के सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक बहुत ही अच्छी कंपनी है, इसने Thar, Bolero और Scorpio जैसी बहुत सी गाड़ी इस कंपनी ने मार्केट में निकाल चुकी है और पहचान बना चुकी है। अब कम्पनी ने एक नयी Mahindra Vision S पेश करने वाली है जिसका नाम Mahindra Vision S है। यह एक SUV कॉन्सेप्ट पेश करेगी। Mahindra Vision S SUV 2027 में लांच होने वाली है।

ऑफ-रोड और शहरी जरूरतों का ध्यान रखते हुए डिज़ाइन किया गया है कॉम्पैक्ट SUV भविष्य के लिए बहुत ही शनदार गाडी है। आईये इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से समझते हैं।

Mahindra Vision S SUV Specification

Mahindra Vision S SUV का नया प्लेटफार्म सबसे आकर्षित है, इस प्लेटफार्म का नाम NU.IQ Modular, इसकी लम्बाई (length) 3.99 मीटर से 4.32 तक है, इसकी व्हीलबेस 2,665 mm, चौड़ाई और लम्बाई दमदार और बॉक्सी जैसी है जिससे गाड़ी मज़बूत और ऊँचा दिखता है। यह इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और डीजल/पेट्रोल सभी तरह के इंजन को सपोर्ट करता है। FWD ( फ्रंट व्हील ड्राइव ) और AWD ( ऑल-व्हील ड्राइव ) लेआउट में उपलब्ध कराया जा सकता है।
यह मार्केट में दोनों प्लेटफार्म ( लेफ्ट-हैंड ड्राइव और राईट-हैंड ड्राइव ) में उपलब्ध है। इसका मतलब यह गाडी भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मार्केटों में भी लांच किया जायेगा।

Mahindra Vision S Exterior
Mahindra Vision S

 

श्रेणी जानकारी
 टाइप कॉम्पैक्ट SUV (4 मीटर से छोटी)
 प्लेटफ़ॉर्म NU-IQ प्लेटफ़ॉर्म – पेट्रोल, डीज़ल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक सपोर्ट
 डिज़ाइन बॉक्सी लुक, LED हेडलाइट्स, पिक्सल-स्टाइल लाइट्स, 19-इंच व्हील्स, कैमरा-ORVM
 इंटीरियर डुअल स्क्रीन डिस्प्ले, नया स्टियरिंग, वायरलेस कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ
 फीचर्स ADAS, 360° कैमरा, ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
 लॉन्च अनुमानित 2027
 कीमत ₹10.5 लाख – ₹17.5 लाख (अनुमानित)

 

Mahindra Vision S SUV Engine and Power

Mahindra ने अभी इंजन के बारे में पूरी जानकारी साझा नहीं कि है, लेकिन इसमें कई विकल्प मौजूद हो सकते हैं यह साफ़ कॉसेप्ट से पता चलता है। ICE इंजन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन, हाइब्रिड वर्जन- काम प्रदुषण के लिए बेहतरीन माइलेज, ड्राइव टाइप- (फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव), ट्रांसमिशन- आटोमेटिक और मैन्युअल वैरिएंट दोनों विकल्प, इलेक्ट्रिक वर्जन- EV मार्केट को देखते हुए भविष्य के लिए।

Mahindra Vision S SUV Exterior Design

अगर Mahindra Vision S की इंटीरियर की बात करे तो ये पहले से काफी आकर्षित करता है। फ्रंट लुक में देखा जाये तो इसमें Mahindra का नया लोगो Twins Peaks में दिया गया है , इनवर्टेड L-शेप हेडलाइट है, LED मॉडुल वर्टिकल, पिक्सेल-स्टाइल फोग लेंस और राइडर यूनिट और सेंसर बम्पर में। इसके साइड प्रोफाइल की बात किया जाए तो 19-इंच स्टार-शेप अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैपिलर्स, बॉक्सी और ऊँचा डिज़ाइन, कैमरा बेस्ड मिरर ORVM की जगह और फ्लश दूर हैंडल्स दिया गया है।

Mahindra Vision S
Mahindra Vision S

Mahindra Vision S SUV Interior and Features

Mahindra Vision S की इंटीरियर जो की कंपनी ने बहुत सारे टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया है, जैसे डिजिटल डैशबोर्ड की बात करे तो ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट के लिए बड़ी सी स्क्रीन दिया है और इंफोटेनमेंट के लिए NU UX इंटरफ़ेस वायरलेस स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी के साथ स्टीयरिंग व्हील की नयी डिसीघ्न के साथ Vision S की लोगो और अगर कम्फर्ट की बात करे तो कंपनी ने ग्रैब हैंडल दरवाजे पर, पैनोरोमीक सनरूफ और व्हील लम्बा होने से इंटीरियर मर काफी जगह।

Mahindra Vision S SUV Safety and Technology

Mahindra Vision S को दमदार और स्मार्ट बनाने के लिए इसमें बहुत से नए फीचर्स दिए गए हैं। 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट, 6 से 8 एयरबैग,राइडर और कैमरा सेफ्टी, ABS, EBD और ESP स्टैंडर्ड और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम के साथ इसकी टेक्नोलॉजी और सेफ्टी दिया गया है।

Mahindra Vision S SUV Launch Date

Vision कांसेप्ट में आने वाली Vision S सबसे पहले लांच होने वाली है कंपनी ने यह साफ़ क्र दिया है। गाडी लांच होने की अनुमति तारीख 2027 से पहले और इसके बाद mahindra ने काफी गाड़ियां लांच करने वाली हैं जो 2027 से 2029 तक आएंगे जैसे- Vision T, Vision SXT और Vision X.

Mahindra Vision S SUV Price

कंपनी ने अभी खुलाश नहीं किया है लेकिन इसके फीचर्स और सेग्मेंट्स के हिसाब से इसकी कीमत ₹15 लाख से लेकर ₹22 लाख तक हो सकती है। और इसका EV वैरिएंट आएगा तो उसकी कीमत इससे भी अधिक हो सकती है।

Mahindra Vision S SUV प्रतियोगी गाड़ियां

यह गाडी बहुत सी गाड़ियों का मुकाबला कर सकती है-
Kia Seltos
MG Hector
Tata Harrier
Toyota Hyryder
Jeep Compass