Realme P4 Pro: Vivo की छक्के छुड़ाने आ गया realme का 5G फ़ोन 12 GB RAM, 7000 mAh बैटरी के साथ, जाने कीमत?

Realme P4 Pro

Realme P4 Pro ने अपने नए फ़ोन Realme को भारत में लांच कर दिया है। यह फ़ोन खासतौर भारत में मोबईल चालक के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। यह एक ऐसा फ़ोन है जो भारत में इतनी तेज़ी से सेल हो रही है, कंपनी ने इसमें कुछ ख़ास फीचर्स जोड़ा है जो की 12 GB RAM के साथ तगड़ी प्रोसेसर जो फ़ोन को अच्छा चलाने में मदद करता है और 7000 mAh की बड़ी बैटरी बैकअप के साथ और भी कभी फीचर्स जोड़े है जो आपको निचे दिया गया है।

Realme P4 Pro Specification

Realme P4 Pro 5G ने अपने फ़ोन में नयी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लाया है कंपनी से कभी बेहतर है। इसका फीचर्स यह है 12 GB RAM के साथ तगड़ा प्रोसेसर, 50 Mega Pixels की कैमरा, IP 69 की रेटिंग जो धुल और पानी से बचाये और Gorilla Glass 7i, USB Type-C, 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 144 Hz के साथ और भी बहुत सरे फीचर जो आपको निचे टेबल में मिल जाएगा।

Category Detail
डिस्प्ले 6.8 इंच AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4nm)
रैम और स्टोरेज 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB UFS 3.1
रियर कैमरा 50MP (वाइड) + 8MP (डेप्थ), 4K @60fps
फ्रंट कैमरा 50MP, 1080p वीडियो सपोर्ट
बैटरी 7000 mAh, 80W SuperVOOC चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB Type-C
बिल्ड & प्रोटेक्शन Gorilla Glass 7i, IP68/IP69 रेटिंग
अन्य फीचर्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टेरियो स्पीकर, वर्चुअल RAM सपोर्ट
कीमत (भारत में) ₹24,999 से शुरू (8GB + 128GB वैरिएंट)

Realme P4 Pro Display

कंपनी ने पिछले फ़ोन से कभी बेहतरीन इस फ़ोन का डिस्प्ले बिल्ड किया है जिसमे 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले HypeGlow AMOLED 4D Curve+ डिस्प्ले के साथ 1280 * 2800 पिक्सेल्स ( 1.5K ) के साथ रेसुलेशन और टच सैंपलिंग रेट 240 Hz या 180 Hz हो सकता है। 6500 निक पिक के साथ ब्राइटनेस सिस्टम जो की आपको सभी कंडीशन में दिख जाएगा और HDR 10+ की कंट्रास्ट रंग सिस्टम।

Realme P4 Pro Display
Realme P4 Pro Display

Realme P4 Pro RAM and Storage

अगर हम इस फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने बहुत अच्छी विकल्प दी है, जो आपको 8gb या 12gb का lpddr4x की तगड़ी रैम के साथ स्टोरेज का भी विकल्प दिया है, जो 128 gb या 256 gb UFS 3.1 और कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसमें माइक्रो एसडी का स्टॉल नहीं दिया गया है।

Realme P4 Pro Processor

मोबाइल फोन को चलाने के लिए एक अच्छे प्रोसेसर का होना बहुत जरूरी है। अगर फोन में अच्छा प्रोसेसर ना हो तो कस्टमर फोन को नहीं खरीदना इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक अच्छे प्रोसेसर के साथ इस फोन को लांच किया है, जिसमें 8GB या 12GB lpddr4x की रैम सिस्टम दिया है और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 128 GB या 256 GB UFS 3.1 की स्टोरेज दी गई है और कंपनी का कहना है कि इस फोन में कोई माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।

Realme P4 Pro Camera

Realme ने इस फोन में बहुत ही अच्छे कैमरे के साथ लांच किया है अगर हम इसकी रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो 50 मेगापिक्सल f/1.8, की वाइट एंगल OIS + 8MP f/2.2 अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और इस फोन में AI कैमरा Hyper Vision AI GPU भी शामिल है और अगर हम इसकी फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट कैमरे में भी 50 मेगापिक्सल f/2.4 जो की वीडियो रिकॉर्डिंग करती है रियर कैमरा में आपको 4K@30fps, 1080p@30/60fps, HDR, Slo-mo मिल जाएगा और यही फ्रंट 1080@30fps फेस अनलॉक और पोर्ट्रेट में आपको वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलेगी।

Realme P4 Pro Battery and Charging

किसी भी फोन को चलाने के लिए बैटरी बैकअप का होना बहुत जरूरी है और कस्टमर भी अगर बैटरी बैकअप नहीं देता है तो फोन को नहीं खरीदते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक बहुत ही बड़ी बैटरी बैकअप के साथ इस फोन को मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें आपको 7000 mAh का बड़ी बैटरी बैकअप के साथ लाया है जिसमें आपको 80W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग एडाप्टर मिल जाएगी रिवर्स चार्जिंग आपको 10W की मिल जाएगी और इस फोन में AI स्मार्ट चार्जिंग और बैटरी की क्षमता की फीचर्स भी बोनस में दिया है।

Realme P4 Pro Battery
Realme P4 Pro Battery

Realme P4 Pro Software and Update

अगर हम इस फ़ोन की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इस फ़ोन में कंपनी ने नई वर्शन Android 15 के साथ Realme UI 6.0 और अगर इस फ़ोन की updates की बात करे तो 3 साल सिस्टम अपडेट और 4 साल सेक्युयरिटी अपडेट मिल जायेगा।